
अमृतधारा बहुत ही आकर्षक जगह है। यह बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक स्थल है, जो मन को शांति प्रदान करता है. अमृतधारा अपने सौंदर्य के साथ अपने झरने के लिए भी बहुत मशहूर है। बरसात में झरने को देखने से ऐसा प्रतीत होता है जैसे हम भेडाघाट के धुनाधर में खड़े हो कर झरने का आनद प्राप्त कर रहे है।
अमृतधारा एक पहाड़ी इलाका है जो चारो तरफ से पहाड़ो से घिरा हुआ है. अमृतधारा बहुत बड़े इलाके में फैला हुआ है। जो कि लोगो को आने के लिए आकर्षित करता है और उनके मन को शीतलता प्रदान करता है। अमृतधारा लोगो के लिए पिकनिक मनाने का बहुत ही उत्तम स्थल है।
अमृतधारा का पानी बहुत ही निर्मल और साफ़ है। जिसमे जब शाम को सूरज की किरणे पड़ती है तो यहाँ का पानी कांच की तरह चमकता है और यहाँ की रेट इतनी साफ़ और चमकदार है जो सूरज किरणे पड़ने पर सूरज की तरह चमकती है। अमृतधारा पूरी तरह से पहाड़ी और जंगली इलाका है। जिस कारण शाम होते ही यहाँ बहुत से जंगली जानवर जैसे भालू, चीता, सियार, लोमड़ी, सांप, लकडबग्घा और बन्दर जैसे जानवर सड़को पर आ जाते है।


0 comments:
Post a Comment